चिराग पासवान ने बिहार के सत्ताधारी बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को एक और चेतावनी दी है, वो भी ऐसे समय जब, इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और NDA के भीतर सीट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ है। NDTV को दिए एक इंटरव्यू में, केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) के प्रमुख ने अपने 'सहयोगियों' को वोटों पर असर डालने की अपनी क्षमता याद दिलाई और कहा- 'मैं सब्जियों में नमक जैसा हूं... मैं हर निर्वाचन क्षेत्र में 20,000 से 25,000 वोटों पर असर डाल सकता हूं'। साथ ही उन्होंने अपनी राजनीतिक महत्त्वाकांक्षाओं को लेकर भी बात की।
