Get App

Bihar Chunav: 'सब्जियों में नमक जैसा हूं, 25000 वोटों पर असर डाल सकता हूं' सीट बंटवारे से पहले चिराग ने NDA को बताई अपनी ताकत!

Bihar Election 2025: चिराग पासवान बिहार के 243 सीटों में से एक बड़े हिस्से के लिए सख्त मोलभाव कर रहे हैं। 2020 के चुनाव में, LJP (तब भी अपने पिता रामविलास के निधन के बाद विभाजित नहीं हुई थी) ने 135 सीटों में से केवल एक पर जीत हासिल की थी। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में, चिराग पासवान के LJP धड़े ने सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की, जहां उन्होंने चुनाव लड़ा था

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 5:45 PM
Bihar Chunav: 'सब्जियों में नमक जैसा हूं, 25000 वोटों पर असर डाल सकता हूं' सीट बंटवारे से पहले चिराग ने NDA को बताई अपनी ताकत!
Bihar Chunav 2025: सीट बंटवारे से पहले चिराग ने NDA को बताई अपनी ताकत!

चिराग पासवान ने बिहार के सत्ताधारी बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को एक और चेतावनी दी है, वो भी ऐसे समय जब, इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और NDA के भीतर सीट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ है। NDTV को दिए एक इंटरव्यू में, केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) के प्रमुख ने अपने 'सहयोगियों' को वोटों पर असर डालने की अपनी क्षमता याद दिलाई और कहा- 'मैं सब्जियों में नमक जैसा हूं... मैं हर निर्वाचन क्षेत्र में 20,000 से 25,000 वोटों पर असर डाल सकता हूं'। साथ ही उन्होंने अपनी राजनीतिक महत्त्वाकांक्षाओं को लेकर भी बात की।

चिराग पासवान बिहार के 243 सीटों में से एक बड़े हिस्से के लिए सख्त मोलभाव कर रहे हैं। 2020 के चुनाव में, LJP (तब भी अपने पिता रामविलास के निधन के बाद विभाजित नहीं हुई थी) ने 135 सीटों में से केवल एक पर जीत हासिल की थी। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में, चिराग पासवान के LJP धड़े ने सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की, जहां उन्होंने चुनाव लड़ा था।

मेरे मन में एक संख्या है: चिराग पासवान

वोट शेयर के मामले में यह लगभग एक प्रतिशत की बढ़ोतरी थी। इसके बल पर, पासवान ने बीजेपी को संकेत दिया 'ये दिल मांगे मोर'। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि वह 40 सीटें चाहते हैं। चिराग ने केवल इतना ही कहा, "मैं एक सम्मानजनक संख्या में सीटें चाहता हूं... मेरे मन में एक संख्या है और मैं गुणवत्तापूर्ण सीटें चाहता हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें