बिहार में पत्रकारों को मिलेगा ₹6000 की बजाय ₹15000 का पेंशन, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान

बिहार में अगली विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने पत्रकारों का मासिक पेंशन ₹6000 से बढ़ाकर ₹15000 करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पत्रकारों का ख्याल रख रहे हैं। डिटेल्स में पढ़ें

अपडेटेड Jul 26, 2025 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement

बिहार में अब पत्रकारों को ₹6000 की बजाय हर महीने ₹15 हजार की पेंशन मिलेगी। इसका ऐलान खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर इससे जुड़ा एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने ₹6 हजार की जगह ₹15 हजार का पेंशन देने का निर्देश विभाग को दिया गया है। वहीं बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वाले पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके ऊपर निर्भर पति/पत्नी को जीवन भर हर महीने ₹3 हजार की जगह ₹10 हजार की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया गया है।

'शुरू से रख रहे खयाल'- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने ट्वीट में बिहार पत्रकार सम्मान योजना के तहत पात्र पत्रकारों को हर महीने मिलने वाले पेंशन की राशि को ₹6 हजार की जगह ₹15 हजार और यह पेंशन पाने वाले पत्रकार की मौत के बाद उन पर आश्रित पति/पत्नी हर महीने जिंदगी भर ₹3 हजार की जगह ₹10 हजार का पेंशन देने का ऐलान किया है। उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा है, "लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हम लोग शुरू से खयाल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।"


Bihar Assembly Election: कब है चुनाव?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) कर रहा है और इसके चलते विवाद भी शुरू हो गया है। विपक्ष ने हेराफेरा का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके जरिए बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम लिस्ट से हटा दिया जाएगा।

चुनाव आयोग ने 25 जुलाई को खुलासा किया इस रिविजन के तहत अब तक बिहार 99.8% वोटर्स आ चुके हैं। 7.23 करोड़ वोटर्स के फॉर्म मिल चुके हैं और उन्हें डिजिटल किया जा चुका है और अब इनके नाम ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल में शामिल किया जाएगा। चुनाव आयोग का कहना है कि बाकी वोटर्स के फॉर्म और बीएलओ रिपोर्ट का डिजिटलीकरण भी 1 अगस्त 2025 तक पूरा हो जाएगा। बिहार में इस साल के आखिरी में अक्टूबर या नवंबर में चुनाव होने की उम्मीद है लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है।

'जिसका अपना पिता अपराधी हो...' डिप्टी CM सम्राट चौधर ने तेजस्वी यादव पर साधा निशान, RJD और तेज प्रताप भी भड़के

Bihar SIR Row: बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर NSUI का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का किया घेराव

बिहार विधानसभा चुनाव बहिष्कार करेगा विपक्ष? वोटर लिस्ट रिवीजन पर तेजस्वी यादव ने दिया संकेत

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 26, 2025 12:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।