बिहार में अब पत्रकारों को ₹6000 की बजाय हर महीने ₹15 हजार की पेंशन मिलेगी। इसका ऐलान खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर इससे जुड़ा एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने ₹6 हजार की जगह ₹15 हजार का पेंशन देने का निर्देश विभाग को दिया गया है। वहीं बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वाले पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके ऊपर निर्भर पति/पत्नी को जीवन भर हर महीने ₹3 हजार की जगह ₹10 हजार की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया गया है।
'शुरू से रख रहे खयाल'- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने ट्वीट में बिहार पत्रकार सम्मान योजना के तहत पात्र पत्रकारों को हर महीने मिलने वाले पेंशन की राशि को ₹6 हजार की जगह ₹15 हजार और यह पेंशन पाने वाले पत्रकार की मौत के बाद उन पर आश्रित पति/पत्नी हर महीने जिंदगी भर ₹3 हजार की जगह ₹10 हजार का पेंशन देने का ऐलान किया है। उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा है, "लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हम लोग शुरू से खयाल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।"
Bihar Assembly Election: कब है चुनाव?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) कर रहा है और इसके चलते विवाद भी शुरू हो गया है। विपक्ष ने हेराफेरा का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके जरिए बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम लिस्ट से हटा दिया जाएगा।
चुनाव आयोग ने 25 जुलाई को खुलासा किया इस रिविजन के तहत अब तक बिहार 99.8% वोटर्स आ चुके हैं। 7.23 करोड़ वोटर्स के फॉर्म मिल चुके हैं और उन्हें डिजिटल किया जा चुका है और अब इनके नाम ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल में शामिल किया जाएगा। चुनाव आयोग का कहना है कि बाकी वोटर्स के फॉर्म और बीएलओ रिपोर्ट का डिजिटलीकरण भी 1 अगस्त 2025 तक पूरा हो जाएगा। बिहार में इस साल के आखिरी में अक्टूबर या नवंबर में चुनाव होने की उम्मीद है लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है।