भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को एक महिला के वीडियो का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। बताया गया कि ये वहीं महिला है, जिसने पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव के सामने दावा किया था कि उसके परिवार के छह सदस्यों के नाम बिहार में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। हालांकि, अब ये अपनी बात से पलट गई। नड्डा ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करने के लिए एक गीत के बोल का इस्तेमाल किया।