Get App

पूर्णिया की रूपौली सीट से जदयू के कलाधर मंडल ने सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की

पूर्णिया के तहत आने वाली रूपौली सीट से जदूय के कलाधर मंडल ने 73,572 मतों के अंतर से चुनाव जीता। उन्हें कुल 1,24,826 वोट मिले, जबकि राजद की बीमा भारती को 51,254 वोट मिले। पटना के तहत आने वाली दीघा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने 59,079 मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 10:02 PM
पूर्णिया की रूपौली सीट से जदयू के कलाधर मंडल ने सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की
इस बार सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज करने का रिकार्ड भी जदयू और बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम रहा।

बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों ने चौंकाया है। इन चुनावों में महागठबंधन की करारी हार हुई है। एग्जिट चुनावों के नतीजों से 11 नवंबर को एनडीए की सरकार बनने के संकेत तो मिल गए थे, लेकिन महागठबंधन को इतनी कम सीटें मिलेंगी इसका अनुमान किसी को नहीं था। इस बार सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज करने का रिकार्ड भी जदयू और बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम रहा। एक तरह से कहा जा सकता है कि शहर-शहर और गांव-गांव एनडीए के उम्मीदवारों को मतदाताओं का समर्थन मिला।

पूर्णिया के तहत आने वाली रूपौली सीट से जदूय के कलाधर मंडल ने 73,572 मतों के अंतर से चुनाव जीता। उन्हें कुल 1,24,826 वोट मिले, जबकि राजद की बीमा भारती को 51,254 वोट मिले। पटना के तहत आने वाली दीघा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने 59,079 मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की। उन्हें 1,11,001 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वद्वी सीपीआई-एमएल की दिव्या गौतम को 51,922 वोट मिले। इस सीट पर जनसुराज पार्टी का उम्मीदवार 22,071 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहा।

गोपालपुर से जदयू के उम्मीदवार शैलेश कुमार ने 58,135 मतों के अंतर से अपने निकटतम उम्मीदवार वीआईपी के प्रेम सिंह को पराजित किया। शैलेश कुमार को कुल 1,08,630 वोट मिले, जबकि वीआईपी के प्रेम सागर को 50,495 वोट मिले। हसनपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार राजेश कुमार ने जबर्दस्त जीत हासिल की। उन्हें 98,875 वोट मिले, जबकि जनशक्ति जनता दल के श्याम किशोर चौधरी को 40,684 वोट मिले। इस तरह कुमार को अपने निकटतम उम्मीदवार से 58,191 ज्यादा वोट मिले।

औराई से बीजेपी के राम निषाद ने अपने निकटतम उम्मीदवार को 52,206 मतों के अंतर से हराया। झंझारपुर में बीजेपी के उम्मीदवार नीतीश मिश्रा ने अपने निकटतम उम्मीदवार को 54,849 मतों के अंतर से हराया। उन्हें कुल 1,07,958 वोट मिले। राजगीर से जदयू के कौशल किशोर ने अपने निकटतम उम्मीदवार को 55,428 मतों के अंतर से हराया। जमुई सीट से श्रेयसी सिंह ने अपने निकटतम उम्मीदवार को 54,498 मतों के अंतर से हराया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें