बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों ने चौंकाया है। इन चुनावों में महागठबंधन की करारी हार हुई है। एग्जिट चुनावों के नतीजों से 11 नवंबर को एनडीए की सरकार बनने के संकेत तो मिल गए थे, लेकिन महागठबंधन को इतनी कम सीटें मिलेंगी इसका अनुमान किसी को नहीं था। इस बार सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज करने का रिकार्ड भी जदयू और बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम रहा। एक तरह से कहा जा सकता है कि शहर-शहर और गांव-गांव एनडीए के उम्मीदवारों को मतदाताओं का समर्थन मिला।
