Land For Jobs Scam Case: बिहार में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है। नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को 13 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। अदालत 13 अक्टूबर को इस मामले में आरोप तय करने पर अपना फैसला सुनाएगी। इसलिए अदालत ने सभी आरोपियों को उस दिन व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।
