बिहार की सत्ता में इस बार कौन सी पार्टी बाजी मारेगी, इसका फैसला आज 14 नंवबर को होने वाला है। 243 विधानसभा सीटों के लिए पड़े वोटों की गिनती 38 जिलों में 46 केंद्रों पर की जा रही है। राज्य में हॉट सीट्स में काउंट होने वाली सीटों में एक मोकामा भी है। यह पटना जिले में आती है। इस सीट पर JD(U) से बाहुबली अनंत कुमार सिंह, RJD से वीना देवी, AAP से डॉ. राजेश कुमार, JSP से प्रियदर्शी पीयूष और निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार चुनावी मैदान में हैं। वीना देवी इलाके के एक और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी हैं।
