बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। अब इस सियासी माहौल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, JDU कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार के बड़े बैनर लगे हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में कई सवाल खड़े हो गए हैं।