Get App

'मैंने इस धरती से आतंकवादियों को धूल में मिलाने का संकल्प लिया था' बिहार में PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के संकल्प की याद दिलाई

PM Modi in Bihar: कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के तुरंत बाद एक पब्लिक रैली में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार को “चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की भूमि” बताया और कहा कि बिहार की धरती पर लिए गए सभी संकल्प समय पर पूरे होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इस पावन धरती पर लिया गया हर संकल्प देश की शक्ति है और व्यर्थ नहीं जाता

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 1:20 PM
'मैंने इस धरती से आतंकवादियों को धूल में मिलाने का संकल्प लिया था' बिहार में PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के संकल्प की याद दिलाई
बिहार में PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के संकल्प की याद दिलाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश को एक पूरे हुए संकल्प की याद दिलाई, जब उन्होंने बिहार के गयाजी में बताया कि कैसे भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों का सफाया कर दिया। कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के तुरंत बाद एक पब्लिक रैली में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार को “चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की भूमि” बताया और कहा कि बिहार की धरती पर लिए गए सभी संकल्प समय पर पूरे होते हैं।

उन्होंने कहा, "बिहार चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की भूमि है। बिहार हर समय देश की रीढ़ की हड्डी की तरह खड़ा रहा है।" प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इस पावन धरती पर लिया गया हर संकल्प देश की शक्ति है और व्यर्थ नहीं जाता।"

उन्होंने आगे कहा, "जब पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, तब मैंने इस धरती से आतंकवादियों को धूल में मिलाने का संकल्प लिया था। दुनिया ने उस संकल्प को पूरा होते देखा है।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "'ऑपरेशन सिंदूर' ने भारत की सुरक्षा नीति में एक नई रेखा खींच दी है। अब, भारत पर हमला करने के लिए आतंकवादियों को भेजने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें