PM Modi to visit Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले तंज कसते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार (22 अगस्त) को कहा कि प्रधानमंत्री राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति का "पिंडदान" करेंगे। RJD प्रमुख की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे से पहले आई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।" प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार पहुंचकर 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।