केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान ने बड़े ही खुले शब्दों में कहा कि उनका दिल्ली में मन नहीं लगता है, क्योंकि बिहार में मुझे बुला रहा है। चिराग पासवान कई मौकों पर अपनी ये इच्छा जाहिर कर चुके हैं और इस बार उन्होंने नेटवर्क 18 के पॉवरिंग भारत समिट 2025 में भी अपने दिल की बात कह डाली। उन्होंने कहा कि मैं बिहार के लिए ही राजनीतिक में आया है। चिराग का बार-बार ये कहना कि "बिहार मुझे बुला रहा है", इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इस साल के आखिर में राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
