Bihar Chunav Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर की नई राजनीतिक पार्टी जनसुराज (JSP) भले ही राज्य-स्तर पर वोट शेयर के मामले में CPI(ML)(L) को पीछे छोड़ने में सफल रही हो, लेकिन सीट-दर-सीट आधार पर पार्टी का प्रदर्शन बेहद कमजोर साबित हुआ है।
