Get App

68 सीटों पर NOTA से भी हार गई जनसुराज, बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर को मिले 3.44% वोट

Bihar Chunav Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर की नई राजनीतिक पार्टी जनसुराज (JSP) भले ही राज्य-स्तर पर वोट शेयर के मामले में CPI(ML)(L) को पीछे छोड़ने में सफल रही हो, लेकिन सीट-दर-सीट आधार पर पार्टी का प्रदर्शन बेहद कमजोर साबित हुआ है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 6:49 PM
68 सीटों पर NOTA से भी हार गई जनसुराज, बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर को मिले 3.44% वोट
Bihar Chunav Results: जनसुराज पार्टी को पूरे राज्य में 3.44% वोट मिले

Bihar Chunav Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर की नई राजनीतिक पार्टी जनसुराज (JSP) भले ही राज्य-स्तर पर वोट शेयर के मामले में CPI(ML)(L) को पीछे छोड़ने में सफल रही हो, लेकिन सीट-दर-सीट आधार पर पार्टी का प्रदर्शन बेहद कमजोर साबित हुआ है।

मनीकंट्रोल के एक विश्लेषण के मुताबिक, जनसुराज पार्टी को जहां पूरे राज्य में 3.44% वोट मिले, वहीं वह जिन 238 सीटों पर चुनाव लड़ी, उनमें से 68 सीटों पर NOTA से भी पीछे रह गई। इसका मतलब है कि लगभग 28.6% सीटों पर ‘नोटा’ को जनसुराज से अधिक वोट मिले, जो किसी भी नई पार्टी के लिए गंभीर चुनौती का संकेत है।

वोट शेयर में शुरुआती सफलता, पर सीट स्तर पर बड़ी कमजोरी

वोट शेयर के मामले में जनसुराज ने बिहार में अपनी पहली चुनावी परीक्षा में CPI(ML)(L) (3.05% वोट प्रतिशत) और कई छोटे दलों को पीछे छोड़ा। वोट प्रतिशत के लिहाज से जनसुराज राज्य में सातवें स्थान पर रही, और उससे अधिक वोट केवल इन दलों को मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें