Get App

PK की जन सुराज आज जारी करेगी पहली लिस्ट, उधर NDA और महागठबंधन में सीट बंटवारे पर खींचतान तेज!

Jan Suraj First List: प्रशांत किशोर ने पहले ही घोषणा कर दी है कि जन सुराज 243 सीटों में से सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। खास बात यह है कि पार्टी ने लगभग 40 प्रतिशत सीटों पर महिला उम्मीदवार देने का फैसला किया है

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 10:55 AM
PK की जन सुराज आज जारी करेगी पहली लिस्ट, उधर NDA और महागठबंधन में सीट बंटवारे पर खींचतान तेज!
पीके उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर NDA और महागठबंधन दोनों ही गठबंधन सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बना पाए हैं

Jan Suraj: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बार मुकाबला सिर्फ NDA और महागठबंधन के बीच नहीं, बल्कि तीसरे मोर्चे जन सुराज के साथ त्रिकोणीय होने जा रहा है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आज यानी गुरुवार (9 अक्टूबर) को अपनी पार्टी की पहली उम्मीदवार सूची जारी करने जा रहे हैं। इस लिस्ट में 40 सुरक्षित और रणनीतिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस सूची में वही लोग के नाम शामिल होंगे जो प्रशांत किशोर की 'जन सुराज पदयात्रा' से जुड़े रहे हैं। इनमें शिक्षित युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान संगठनों के प्रतिनिधि और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े स्थानीय चेहरे होंगे। पार्टी का लक्ष्य राजनीति में नए और साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को मौका देना है, ताकि जनता को एक अलग और ईमानदार विकल्प मिल सके।

क्या खुद चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर?

इस पहली सूची को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या प्रशांत किशोर खुद भी मैदान में उतरेंगे? उन्होंने अब तक इस पर कुछ साफ नहीं कहा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वे सासाराम जिले की करगहर सीट से मैदान में उतर सकते हैं। वहीं, हाल ही में दिए इंटरव्यू में PK ने बताया था कि, "दो ही जगहों से लड़ना चाहिए, एक जन्मभूमि से और दूसरी कर्मभूमि से। जन्मभूमि के हिसाब से मुझे सासाराम के करगहर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहिए और कर्मभूमि के हिसाब से राघोपुर से।" इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं कि वे या तो करगहर या राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें