बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बीच प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने EVM में गड़बड़ी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विस्तृत पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि उनके गृहनगर में उनके परिवार, रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों के वोट भी बीजेपी उम्मीदवार को ट्रांसफर कर दिए गए। पुष्पम ने इसे सांख्यिकीय रूप से असंभव बताते हुए कहा कि हर बूथ पर एक जैसा पैटर्न दिखा, जिससे साफ होता है कि वोटों में मैनिपुलेशन हुआ है।
