Get App

BABARPUR Chunav Result: बाबरपुर सीट पर AAP के गोपाल राय जीते, भाजपा हारी

BABARPUR Chunav Result Live: दिल्ली के विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आने लगा है। राजधानी दिल्ली की 70 सीटों में से एक बाबरपुर सीट पर AAP आगे चल रही है। बाबरपुर में आम आदमी पार्टी के गोपाल राय, भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ट और कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद इशराक खान चुनावी मैदान में है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 1:32 PM
BABARPUR Chunav Result: बाबरपुर सीट पर AAP के गोपाल राय जीते, भाजपा हारी
Babarpur Delhi Chunav: राजधानी दिल्ली की 70 सीटों में से एक बाबरपुर सीट पर AAP आगे चल रही है।

BABARPUR Chunav Result Live: दिल्ली के विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आने लगा है। राजधानी दिल्ली की 70 सीटों में से एक बाबरपुर सीट पर AAP जीत गई है। बाबरपुर में आम आदमी पार्टी के गोपाल राय जीत गए हैं। उन्हें 74,405 वोट मिले हैं। भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ट हार गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद इशराक खान चुनावी मैदान में थे। बाबरपुर सीट पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है।

1:25 PM

बाबरपुर में आम आदमी पार्टी के गोपाल राय को 74,405  वोट मिले हैं। गोपाल राय बाबरपुर सीट पर 22439 वोटों से जीते हैं। भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ट को 51966 वोट मिले हैं। कांग्रेस के मोहम्मद इशराक को 8685 वोट मिले हैं। यहां काउंटिग पूरी हो चुकी है।

1:00 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें