'तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के', दिल्ली चुनावी नतीजों के देखते हुए कांग्रेस के लिए अगर ये बात कही जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है और इन नतीजों ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। नतीजों में कांग्रेस पिछले दो चुनाव की तरह इस चुनाव में भी जीरो पर है। इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस की हार की हो रही है। कांग्रेस हार कर भी केजरीवाल से बदला लेने में कामयाब रही है। दिल्ली के नतीजों में सबसे मजेदार फैक्ट है ये है कि नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल जितने वाटों से हारे हैं लगभग उतना ही वोट संदीप दीक्षित को मिला है। इसके साथ ही अब ऐसा कहा जा रहा है कि केजरीवाल बीजेपी से नहीं, बल्कि कांग्रेस से हार गए हैं।