दिल्ली में विधानसभा चुनाव से एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और इससे पहले ही आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका लगा है। उसके कम से कम सात निवर्तमान विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ज्यादातर विधायकों ने अपने इस्तीफे पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किए और भ्रष्टाचार और दूसरे मुद्दों पर AAP की आलोचना की। ये सभी सात मौजूदा विधायक वे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय राजधानी के चुनाव में पार्टी ने फिर से टिकट देने से इनकार कर दिया था।