Get App

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका! AAP के सात विधायकों ने छोड़ी पार्टी, बोले- आम आदमी पार्टी अब वो नहीं रही

Delhi Assembly Election 2025: कस्तूरबा नगर से निवर्तमान विधायक मदन लाल ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने और पार्टी के छह अन्य विधायकों ने AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। लाल ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भी भेज दिया है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 6:57 PM
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका! AAP के सात विधायकों ने छोड़ी पार्टी, बोले- आम आदमी पार्टी अब वो नहीं रही
AAP के सात विधायकों ने छोड़ी पार्टी, बोले- आम आदमी पार्टी अब वो नहीं रही

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और इससे पहले ही आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका लगा है। उसके कम से कम सात निवर्तमान विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ज्यादातर विधायकों ने अपने इस्तीफे पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किए और भ्रष्टाचार और दूसरे मुद्दों पर AAP की आलोचना की। ये सभी सात मौजूदा विधायक वे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय राजधानी के चुनाव में पार्टी ने फिर से टिकट देने से इनकार कर दिया था।

कस्तूरबा नगर से निवर्तमान विधायक मदन लाल ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने और पार्टी के छह अन्य विधायकों ने AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। लाल ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भी भेज दिया है।

इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

इस्तीफा देने वाले AAP विधायकों में पालम की भावना गौड़, महरौली के नरेश यादव, त्रिलोकपुरी के रोहित महरौलिया और आदर्श नगर के पवन शर्मा भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें