Delhi Mustafabad : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारा झटका लगा है। पिछले 12 सालों से दिल्ली की सत्ता में रहने वाली AAP को इस बार के चुनाव में महज 22 सीटों पर जीत मिली। इस चुनाव में भाजपा ने अपने 27 साल के वनवास को खत्म किया। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों में से 48 सीटों पर अपना परचम लहराया। वहीं दिल्ली की जिन सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है उसमें मुस्तफाबाद विधानसभा का नाम भी शामिल है।