Get App

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत जेल जा चुके कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में ठोक रहे ताल

लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने को लेकर उन्हें कुछ समय के लिए जमानत मिली थी। बाद में पिछले साल सितंबर में उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवेश नहीं करने समेत कई दूसरी शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी गई थी। उन्होंने दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह तभी मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे, जब जनता उन्हें ईमानदार घोषित करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 4:13 PM
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत जेल जा चुके कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में ठोक रहे ताल
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत जेल जा चुके कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में ठोक रहे ताल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल से लेकर लंबे समय से उनके विश्वासपात्र रहे मनीष सिसोदिया, दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन और शिफा-उर-रहमान तक ऐसे कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जो भ्रष्टाचार और दंगों सहित अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके।

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, किसी उम्मीदवार के जेल जाने से नेता के रूप में उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ता है। कुछ मामलों में अगर किसी नेता को जेल में जाने से जनता की सहानुभूति मिलती है, तो ये जरूरी नहीं कि इसका वोट पर भी असर पड़े।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने को लेकर उन्हें कुछ समय के लिए जमानत मिली थी। बाद में पिछले साल सितंबर में उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवेश नहीं करने समेत कई दूसरी शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी गई थी। उन्होंने दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह तभी मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे, जब जनता उन्हें ईमानदार घोषित करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें