Delhi Election Result 2025 : हम तो डूबे हैं सनम तुम को भी ले डूबेंगे... किसी बॉलीवुड फिल्मी का ये डायलॉग आज के दिल्ली चुनाव पर सटीक बैठता है। शनिवार को जैसे-जैसे दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आते गए आप नेताओं के चेहरे पर मायूसी और भाजपा नेताओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली। नतीजों में दिल्ली की सत्ता पर 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है। भाजपा 48 सीटों पर जीत की तरफ बढ़ रही है तो आम आदमी पार्टी 40 सीटों पर हार की तरफ। दिल्ली चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के प्रदर्शन में कोई परिवर्तन नहीं आया। पिछले दो चुनाव की तरह इस चुनाव में भी देश की सबसे पुरानी पार्टी दिल्ली के इस चुनाव में भी 0 की तरफ बढ़ती दिखी। नतीजें सामने आने के बाद सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा होने लगी कि कांग्रेस, ये चुनाव खुद के जीतने के लिए नहीं बल्कि दूसरों का सियासी समीकरण बिगाड़ने के लिए लड़ रही थी।