Get App

Delhi Election Mustafabad Seat: कांग्रेस, AAP और AIMIM के बीच बंटा मुस्लिम वोट, तो BJP को होगा फायदा

Mustafabad Assembly Seat: राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधी दो-तरफा लड़ाई है, लेकिन मुस्तफाबाद इस सब में अलग खड़ा है। ये एक ऐसा चुनावी क्षेत्र है, जिसमें एक अनुभवी उम्मीदवार, एक नया उम्मीदावर, एक राजनीतिक वंशज और एक विवादों से घिरा विचाराधीन कैदी चुनावी ताल ठोक रहा है

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 3:08 PM
Delhi Election Mustafabad Seat: कांग्रेस, AAP और AIMIM के बीच बंटा मुस्लिम वोट, तो BJP को होगा फायदा
Delhi Election Mustafabad Seat: कांग्रेस, AAP और AIMIM के बीच बंटा मुस्लिम वोट, तो BJP को होगा फायदा

पूर्वोत्तर दिल्ली में घनी आबादी वाला मुस्तफाबाद एक दंगा प्रभावित विधानसभा क्षेत्र है। ये इलाका 2025 के विधानसभा चुनावों की सबसे अनोखी चुनावी लड़ाई में से एक का गवाह बनने जा रहा है। राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधी दो-तरफा लड़ाई है, लेकिन मुस्तफाबाद इस सब में अलग खड़ा है। ये एक ऐसा चुनावी क्षेत्र है, जिसमें एक अनुभवी उम्मीदवार, एक नया उम्मीदावर, एक राजनीतिक वंशज और एक विवादों से घिरा विचाराधीन कैदी चुनावी ताल ठोक रहा है।

मुस्तफाबाद में BJP ने पास के करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है। AAP ने पत्रकार से नेता बने आदिल अहमद खान को अपना उम्मीदवार बनाया, जो अन्ना हजारे आंदोलन के बाद से पार्टी के साथ हैं। कांग्रेस ने पूर्व विधायक मेहदी के बेटे हसन मेहदी को टिकट दिया है। इन सब के अलावा ओवैसी की AIMIM ने ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा है, जो 2020 के दंगों में अपनी कथिक भूमिका के लिए जेल में हैं।

मुस्ताफाबाद सीट पर कितने वोटर हैं?

मुस्ताफाबाद, दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में आता है और लोकसभा सीट नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लगती है। चांद बाग की पुलिया, बृज पूरी, शिव बिहार, महालक्षी एनक्लेव, झिलमिल, गाजीपुर, गाजीपुर गांव, विजय विहार, कमल बिहार, अंबिका बिहार, देव नगर, हरिजन बस्ती, प्रेम नगर, रमा गार्डन, करावल नगर एक्टेंशन, पुरानी मुस्तफाबाद, मूंगा नगर सादतपुर गांव, दयालपुर गांव और करावल नगर का भी कुछ हिस्सा मुस्ताफाबाद में आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें