Get App

Delhi Results: 'खुलकर पैसे, जूते और साड़ियां बांटी जा रही थी': मनीष सिसोदिया ने दिल्ली चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवेश वर्मा और तरविंदर सिंह मारवाह सबसे बड़ा उलटफेर करने वाले नेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने क्रमश: नई दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हरा दिया। बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है

अपडेटेड Feb 09, 2025 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं

Delhi Election Results 2025 News Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) जहां अपने घावों को सहला रही है। वहीं, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत इसके नेताओं ने आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन का आरोप लगाया है। सिसोदिया ने दावा किया है कि पूरी व्यवस्था उनके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जिस समय खुलकर पैसे, जूते और साड़ियां बांटी जा रही थी। ऐसी स्थिति में चुनाव लड़ना आसान नहीं था। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 में से 48 सीटें जीतकर AAP को करारी शिकस्त दी। AAP केवल 22 सीटें ही जीत पाई। इतना ही नहीं, AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के दिग्गज नेता भी अपनी सीटें हार गए।

अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "जब सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा था और आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा था, तब सभी ने शानदार तरीके से चुनाव लड़ा। भाजपा विधायक जनता के लिए काम करें या न करें, आप उम्मीदवारों को जनता के लिए काम करना होगा।"

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार (9 फरवरी) को पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हमारे सभी प्रत्याशियों ने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा है। अभी अरविंद केजरीवाल ने सभी से बात की और हम सभी के हौंसले बुलंद है। जिस समय खुलकर पैसे, जूते और साड़ियां बांटी जा रही थी। ऐसी स्थिति में चुनाव लड़ना आसान नहीं था। अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रत्याशियों को कहा है कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करेंगे।"


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के उन नेताओं के साथ बैठक की जो चुनाव जीतने में सक्षम नहीं थे। उन्होंने उन्हें प्रेरित किया। केजरीवाल ने कहा कि पूरी मशीनरी हमारे खिलाफ होने और एमसीसी का खुलेआम उल्लंघन होने के बावजूद उन्होंने मजबूती से चुनाव लड़ा।"

ओखला निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल करने में कामयाब रहे AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी इसी तरह की भावनाओं को दोहराया। उन्होंने कहा, "हम परिणाम से बहुत दुखी हैं। ऐसा लगता है कि सिस्टम, चुनाव आयोग, पुलिस और सभी शक्तियों का इस्तेमाल उन्होंने (BJP) जानबूझकर (AAP को) नुकसान पहुंचाने के लिए किया। अंतर बहुत कम था।"

चुनावों से पहले भी AAP ने MCC उल्लंघन के बारे में चिंता जताई थी। केजरीवाल की पार्टी ने बीजेपी पर चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। पार्टी ने यह भी दावा किया है कि बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं को कैश और उपहार बांट रहे थे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को परेशान करने के लिए सरकारी संस्थाओं का इस्तेमाल कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि, इन दावों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया और कहा कि चुनाव निष्पक्ष रूप से कराए गए थे।

अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि भारतीय जनता पार्टी अपने वादों को पूरा करे। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने नवनिर्वाचित विधायकों को लोगों की सेवा करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

ये भी पढे़ं- Delhi Chunav Result: अरविंद केजरीवाल की बढ़ने वाली है मुश्किलें? भ्रष्टाचार मामलों की जांच के लिए SIT का होगा गठन, पीएम मोदी बड़ी कार्रवाई के दे चुके हैं संकेत

उन्होंने कहा, "आप एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि भाजपा अपने वादे के अनुसार आठ मार्च तक महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह दे, 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए और लोगों के लिए अन्य सुविधाएं जारी रखे।"

ये भी पढ़ें- Prayagraj Traffic Update: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़! संगम रेलवे स्टेशन बंद, प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर लंबा जाम, हजारों लोग फंसे

BJP ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 सीटों पर जीत हासिल की। बीजेपी ने AAP को पराजित करके 27 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। बाद में, केजरीवाल ने चुनाव हारने वाले AAP उम्मीदवारों के साथ भी बैठक की।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 09, 2025 11:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।