Get App

Delhi Results: दिल्ली में काफी भव्य होगा BJP का शपथ ग्रहण समारोह, जानें कब मुख्यमंत्री लेंगे शपथ, सामने आया बड़ा अपडेट

Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली में चुनावी नतीजे आने के बाद शनिवार शाम को बीजेपी दफ्तर में पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई थी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है। इसके लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है

अपडेटेड Feb 09, 2025 पर 2:26 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया है। बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है

Delhi Government Formation: भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद सत्ता में लौटी है। वहीं, आम आदमी पार्टी को 22 सीट पर जीत मिली। जबकि कांग्रेस इस चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई। बीजेपी के नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले सप्ताह विदेश दौरे से लौटने के बाद भगवा पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल सितंबर में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

पीएम मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले महीने में वाशिंगटन डीसी का दौरा करने वाले विश्व नेताओं में से एक बन जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी के अमेरिका से वापस लौटने के बाद बीजेपी एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करेगी। इसमें एनडीए के सभी शीर्ष नेताओं और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा।

आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के एक दिन बाद रविवार (9 फरवरी) को उपराज्यपाल वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अधिकारियों ने बताया कि आतिशी ने राज निवास में सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा। पार्टी को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आतिशी अपनी कालकाजी सीट बचाने में सफल रहीं।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीते हुए विधायकों से जल्द मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रविवार शाम सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे। इस दौरान वह सभी को बधाई देंगे। साथ ही सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा की संभावना है।

इससे पहले चुनावी नतीजे आने के बाद शनिवार शाम को बीजेपी दफ्तर में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई थी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है। यह शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होगा।

इसमें एनडीए के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जाएगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 5 फरवरी को हुए मतदान में भाजपा को 45.56 प्रतिशत और AAP को 43.57 प्रतिशत वोट मिले।

ये भी पढ़ें- Delhi Election Results 2025: सीएम आतिशी और 3 मंत्रियों की जीत से AAP की बची कुछ साख, केजरीवाल-सिसोदिया समेत दिग्गज हारे

हालांकि, सीटों के मामले में 48 का आंकड़ा हासिल कर बीजेपी काफी आगे निकल गई। वहीं, विधानसभा की 70 सीटों में से 'आप' के खाते में 22 सीटें आईं। बता दें कि बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। इनमें से 4 अनुसूचित जाति (एससी) और 16 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवार भी शामिल हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 09, 2025 2:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।