Amit Shah Visit Poonch: जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकी मामलों के सिलसिले में शुक्रवार (30 मई) को घाटी में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी बडगाम, पुलवामा, अवंतीपुरा, कुपवाड़ा, शोपियां और श्रीनगर जिलों में की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुछ संदिग्धों को उस खास एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए पाया गया जिसका इस्तेमाल आतंकवादी और सीमा पार मौजूद उनके आका करते हैं।