Get App

Gulmarg Fashion Show: डिजाइनर शिवान और नरेश ने गुलमर्ग फैशन शो विवाद के बाद मांगी माफी, उमर अब्दुल्ला ने तलब की रिपोर्ट

Gulmarg Fashion Show Row: जम्मू कश्मीर विधानसभा में सोमवार (10 मार्च) को सदस्यों ने गुलमर्ग फैशन शो विवाद के मुद्दे उठाए। इसके बाद विपक्ष तथा सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। रमजान के पवित्र महीने में शो आयोजित करने वाले फैशन डिज़ाइनर शिवान और नरेश ने इस कार्यक्रम के लिए माफी मांगी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 7:09 PM
Gulmarg Fashion Show: डिजाइनर शिवान और नरेश ने गुलमर्ग फैशन शो विवाद के बाद मांगी माफी, उमर अब्दुल्ला ने तलब की रिपोर्ट
Gulmarg Fashion Show Row: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी (फोटो- न्यूज 18)

Gulmarg Fashion Show Row: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में विवादास्पद फैशन शो आयोजित करने वाले डिजाइनर शिवान भाटिया और नरेश कुकरेजा ने इस आयोजन के लिए माफी मांग ली है। फैशन शो में कथित अश्लीलता के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे डिजाइनर कहा है कि उनका किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। दोनों ने एक बयान में माफी मांगते हुए कहा कि रमजान के पाक माह में उनके शो से यदि किसी को कोई ठेस पहुंची है तो इसके लिए वह खेद प्रकट करते हैं।

दिल्ली के डिजाइनर शिवान भाटिया और नरेश कुकरेजा ने अपने ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर 7 मार्च को अपना स्कीवियर (स्कीइंग के दौरान पहने जाने वाले ड्रेस) कलेक्शन पेश किया था। कश्मीर के प्रमुख मौलवी मीरवाइज उमर फारूक ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट में फैशन शो को अपमानजनक बताया।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी फारूक की पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले को लेकर सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन भी किया गया।

आलोचना के बाद, शिवान और नरेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर माफी मांगी। उन्होंने बयान में कहा, "रमजाम के पाक माह में गुलमर्ग में हमारी हालिया शो से यदि किसी भी तरह की ठेस पहुंची है तो हमें खेद है। हमारा एकमात्र उद्देश्य किसी को अपमानित या किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना रचनात्मकता और स्कीइंग संबंधी परिधानों को प्रदर्शित करना था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें