फिल्म इंडस्ट्री सभी स्टारकिड के साथ एक जैसा बर्ताव नहीं करती है। ये कभी किसी को सिर-आंखों पर बैठाती है, तो किसी टिकने नहीं देती। ये पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई स्टारकिड आए और उल्टे पैर लौट गए। लेकिन कुछ ऐसे भी रहे, जो टिके और मेहनत करते रहे और आखिर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इस कड़ी में अब अहान शेट्टी का नाम जुड़ता नजर आ रहा है। अहान सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं।