Get App

सालों तक किया इंतजार, 2025 में इस एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर लिख दिया इतिहास

आज के दौर में जब नेपोटिज्म की चर्चा आम है, अक्षय खन्ना की कहानी अलग नजर आती है। मशहूर सरनेम के बावजूद उन्होंने कभी उसे सहारा नहीं बनाया। बिना शोर-शराबे के मेहनत और दमदार अभिनय के बल पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2025 पर 1:33 PM
सालों तक किया इंतजार, 2025 में इस एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर लिख दिया इतिहास
अब वक्त ने करवट ली है और अक्षय खन्ना फिर चर्चा के केंद्र में हैं।

ममआज जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड और नेपोटिज्म को लेकर बहस तेज है, ऐसे समय में अक्षय खन्ना की कहानी खुद-ब-खुद अलग चमकती है। एक मशहूर सरनेम के साथ इंडस्ट्री में कदम रखना जितना आसान माना जाता है, अक्षय के लिए उतना ही चुनौतीपूर्ण रहा। विनोद खन्ना जैसे दिग्गज अभिनेता के बेटे होने के बावजूद उन्होंने कभी इस पहचान को अपनी ताकत नहीं बनाया। न दिखावा, न शोर और न ही खुद को आगे बढ़ाने की होड़—अक्षय ने हमेशा अपने काम को बोलने दिया। उनकी यात्रा उन कलाकारों जैसी रही, जो कैमरे के सामने कम और किरदारों के अंदर ज्यादा जीते हैं।

भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय उन्होंने अपनी अलग राह चुनी, जहां सफलता का पैमाना बॉक्स ऑफिस नहीं बल्कि अभिनय की गहराई थी। यही वजह है कि अक्षय खन्ना का सफर आज भी प्रेरणा देता है और उनकी वापसी हर बार खास बन जाती है।

फॉर्मूला हीरो नहीं, किरदारों के अभिनेता

अक्षय खन्ना कभी भी पारंपरिक हीरो की छवि में फिट नहीं बैठे। न रोमांटिक हीरो बनने की होड़, न एक्शन स्टार का दिखावा। उन्होंने हमेशा जटिल, ग्रे शेड और चुनौतीपूर्ण किरदारों को चुना। यही वजह है कि उनकी फिल्में भले ही कम हों, लेकिन उनके किरदार दर्शकों के दिल-दिमाग में लंबे समय तक बसे रहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें