Get App

KBC 17: अमिताभ बच्चन ने केबीसी 17 में 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' राघवेंद्र कुमार को किया सम्मानित, उनकी जर्नी जान रह गए हैरान

KBC 17: अमिताभ बच्चन ने हाल में ही अपनी एक पोस्ट में कुछ खास बातें की हैं। उन्होंने लिखा कि जब वह केबीसी के मंच पर पहुंचते हैं तो लोग उनका उत्साह बढ़ाते हैं। उन्होंने मज़ाक में कहा कि दर्शकों को अक्सर "फ़्लोर मैनेजर्स द्वारा ऐसा करने के निर्देश दिए जाते है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 11:21 AM
KBC 17: अमिताभ बच्चन ने केबीसी 17 में 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' राघवेंद्र कुमार को किया सम्मानित, उनकी जर्नी जान रह गए हैरान
अमिताभ बच्चन ने केबीसी 17 में 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' राघवेंद्र कुमार को किया सम्मानित

KBC 17: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 17 में 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार को सम्मानित करने के बाद एक नोट लिखा। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर राघवेंद्र के साथ एक तस्वीर साझा की हैं।

अमिताभ ने बताया कि राघवेंद्र को केबीसी के "हीरोज़ ऑन द फ्लोर" सेगमेंट में आमंत्रित किया गया था। "...लेकिन हर दिन की एक सीख ऐसी होती है, जो दुनिया और इंसानियत को नई ऊर्जा देती है...हीरोज़ ऑन द फ्लोर की कहानी में, हेलमेट मैन को आमंत्रित किया गया है...एक निस्वार्थ इंसान, जो बिना किसी निजी लाभ के, बाइक सवारों के लिए समाज में यातायात के नियमों का पालन करने और सभी की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की ज़रूरत को पूरा करने में योगदान देता है..."

अभिनेता ने बताया कि कैसे राघवेंद्र लोगों की मदद करते हैं और उन्हें हेलमेट भी दिए। बिग बी ने लिखा, "वह हेलमेट मैन हैं... वह दूसरों की भलाई के लिए निःस्वार्थ भाव से बाइक सवारों को सुरक्षा के लिए स्वेच्छा से हेलमेट देते हैं... उन्होंने मुझे दो हेलमेट दिए... जिन्हें मैं बाइक हेलमेट की ज़रूरतमंदों में बांट दूंगा... और एक वादा किया कि मैं अपने आस-पास भी जिसे भी बिना हेलमेट देखूंगा, उन्हें हेलमेट बांट दूंगा... सुरक्षित रहें, सुरक्षित रहें... क्योंकि अनजाने में की गई उपेक्षा अनचाहा दुःख ला सकती है... प्यार और भी बहुत कुछ।

राघवेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर केबीसी में मिले एक अवॉर्ड की तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, "कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के मंच पर अपने महानायक अमिताभ बच्चन जी के हाथों यह अवॉर्ड पाना एक अविस्मरणीय पल था। सड़क दुर्घटना मुक्त भारत हेलमेट मैन।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें