Get App

Anupam Kher: टॉयलेट साइन देखकर अनुपम खेर का चढ़ा पारा, वीडियो शेयर कर कह दी ये बड़ी बात

Anupam Kher: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हाल में ही एक वीडियो शेयर किया है। एक्टर ने पब्लिक टॉयलेट पर बने संकेतों को लेकर भ्रम व्यक्त किया है। उन्होंने एक वीडियो में स्टूडियो के टॉयलेट के संकेतों पर गुस्सा जताते हुए कहा कि ये साइन बहुत कंफ्यूजिंग है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 10, 2025 पर 4:28 PM
Anupam Kher: टॉयलेट साइन देखकर अनुपम खेर का चढ़ा पारा, वीडियो शेयर कर कह दी ये बड़ी बात
टॉयलेट साइन देखकर कंफ्यूज हुए एक्टर अनुपम खेर

Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर फिल्मों के साथ-साथ आम मुद्दों पर भी खुलकर राय रखते हैं। उनका नाम उन चुनिंदा एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर तरह के सामाजिक मुद्दे पर बेबाकी से बात करते हैं। इस बार उनके निशाने पर सावर्जनिक स्थान बने टॉयलेट आ गए हैं।

अभिनेता अनुपम खेर का एक हालिया वीडियो तोजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों को लेकर अपने कंफ्यूजन को लोगों के साथ शेयर किया है। दरअसल, अभिनेता एक स्टूडियो का टॉयलेट देखकर हैरान रह गए, जिसके बारे में उन्होंने वीडियो में बात की है।

अनुपम खेर ने वीडियो में कहा, 'इन दिनों मुझे एक बात काफी अजीब लग रही है और मेरे समझ से बाहर भी है। पुरुषों और महिलाओं के अलग-अलग शौचालयों को दिखाने के लिए कैसे-कैसे संकेत की तस्वीरों का यूज किया जाता है, जो कंफ्यूज कर देगी। रेस्टोरेंट, डबिंग थिएटर और स्टूडियो के बाहर बने शौचालयों में ऐसा होना आम बात हो गई है। ये पहले की तरह आसान और जल्दी समझ में आने वाले क्यों नहीं बनाए जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें