Get App

Kantara Chapter 1 Movie Review: कांतारा चैप्टर 1 ने सिनेमाघरों में काटा बवाल, दमन, समानता और शोषण की कहानी ने नम की आंखे

Kantara Chapter 1 Movie Review: कांतारा चैप्टर 1 एक शानदार फिल्म है, जिसमें सामाजिक मुद्दों को उठाया गया है, और शालीनता से पेश किया गया है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म तकनीकी और कहानी दोनों स्तर पर सुपर से ऊपर है।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 11:35 AM
Kantara Chapter 1 Movie Review: कांतारा चैप्टर 1 ने सिनेमाघरों में काटा बवाल, दमन, समानता और शोषण की कहानी ने नम की आंखे
कांतारा चैप्टर 1 ने सिनेमाघरों में काटा बवाल...

फिल्म- कांतारा चैप्टर 1

रेटिंग- 4/5

कलाकार- रुक्मिणी वसंत,  ऋषभ शेट्टी, जयराम, गुलशन

निर्देशक- ऋषभ शेट्टी

Kantara Chapter 1 Movie Review: ऋषभ शेट्टी ने सिनेमाघरों में बवाल मचा दिया है। कांतारा चैप्टर 1 से उन्होंने सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा दिया है। ये फिल्म आज रिलीज हो गई है और सुबह से ही लोग इस फिल्म को देखने के लिए कतारों में कड़े हैं। कई दिनों पहले ही लोगों ने इसके लिए एडवांस बुकिंग कर ली थी। ताकि वो पहले दिन ही जाकर फिल्म का आनंद ले सकें। आज छुट्टी के दिन के दिन इस फिल्म को काफी फायदा होने वाला है। अगर आप भी फिल्म देखने जा रहे हैं तो ये रिव्यू जरूर पढ़ लें...

फिल्म की शुरुआत कदंब वंश के क्रूर शासक से होती दिखती है, जो हर ज़मीन और पानी को अपने कब्ज़े में लेने की चाह में है। चाहे आदमी हो, औरत या बच्चा...किसी के लिए उसके मन में कोई भावना नहीं है। वह सबको मारकर अपनी हुकूमत को बढ़ाता चला जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें