Anupama spoiler: टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों काफी मैलो ड्रामा देखने को मिल रहा है। डांस कॉम्पटीशन के लिए अनुपमा ने अपनी टीम तैयार कर ली है। वहीं पंडित मनोहर उन्हें डांस का ज्ञान दे रहे हैं। इस डांस कॉम्पटीशन के लिए रीता भी मन से तैयार हो गई है, लेकिन रीता के सामने उसकी सास और पति दिक्कतें खड़ी करते जा रहे हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अनुपमा रीता को अपनी टीम में शामिल करने के लिए एक मजेदार प्लान बनाती है।