Get App

Nishaanchi Advance Booking: अनुराग कश्यप की निशानची की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो का दिखेगा रोमांस

Nishaanchi Advance Booking: अनुराग कश्यप अपनी फिल्म निशानची को हिट कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के बाद अब एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 4:20 PM
Nishaanchi Advance Booking: अनुराग कश्यप की निशानची की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो का दिखेगा रोमांस
अनुराग कश्यप की निशानची की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

Nishaanchi Advance Booking: अमेज़न MGM स्टूडियोज़ की निशानची इस साल की सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक है, जो इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कल्ट क्लासिक्स के लिए जाना जाता है।

इस फिल्म के ज़रिए वह अपनी बोल्ड और रियल क्राइम थ्रिलर स्टाइल को फिर से बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं। बता दें कि निशानची में ऐश्वर्य ठाकरे का डबल रोल डेब्यू है, और इसमें उनके साथ वेदिका पिंटो की मौजूदगी कहानी में नई एनर्जी जोड़ रही है।

फिल्म का ट्रेलर और गाने आने के बाद दर्शकों में खूब उत्साह है और उम्मीदें बढ़ गई हैं। अब फिल्म के रिलीज़ होने से पहले मेकर्स ने बताया कि एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिससे फैंस इस जबरदस्त सिनेमा अनुभव के लिए पहले ही अपने सीट बुक कर सकते हैं।

2000 के दशक की शुरुआत में उत्तर प्रदेश पर आधारित फ़िल्म निशानची में जुड़वा भाई बबलू और डबलू की कहानी है। दोनों दिखते तो एक जैसे हैं, लेकिन उनके रास्ते बिल्कुल अलग हैं। ​कहानी के केंद्र में बबलू का रिंकू (वेदिका पिंटो) के लिए गहरा प्यार है, जिसमें डबलू के आने से दिक्कतें आती हैं, जिससे तनाव और भावनात्मक उथल-पुथल पैदा होती है। फिल्म में अनुराग कश्यप की खास शैली में प्यार, प्रतिद्वंद्विता और टकराव का मेल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें