Get App

Avengers Doomsday: 'एवेंजर्स डूम्सडे' के मेकर्स को लगा तगड़ा झटका, सेट से फोटो के साथ लीक हो गई कहानी

Avengers Doomsday: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी एवेंजर्स डूम्सडे को लेकर फैंस एक्साइटेड बने हुए हैं। लेकिन अब इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर उत्सुकता पहले से और ज्यादा बढ़ गई है। इसकी वजह है फिल्म के सेट से फोटो का सामने आना।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 12:27 PM
Avengers Doomsday: 'एवेंजर्स डूम्सडे' के मेकर्स को लगा तगड़ा झटका, सेट से फोटो के साथ लीक हो गई कहानी

MCU की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है एवेंजर्स डूम्सडे (Avengers Doomsday)। फिल्म की रिलीज में काफी वक्त है, लेकिन इसे लेकर मार्केट में काफी बज बना हुआ है। हाल ही में, फिल्म की स्टोरी और सेट से पहली फोटो लीक हुई है। फोटो को देखने के बाद से फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

दुनियाभर में मार्वल की सुपरहीरो बेस्ड मूवीज का अपना अलग ही जलवा है। एवेंजर्स की फैन-फॉलोइंग सिर्फ विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी काफी तादात में है। इस फिल्म की सफलता ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इसी वजह से फ्रेंचाइजी की अब तक चार मूवीज रिलीज की जा चुकी हैं। अब बारी है पांचवें पार्ट की, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूं तो मेकर्स ने एवेंजर्स डूम्सडे का ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन इसमें कई सीक्रेट्स छुपे थे, जो अब सामने आ गए हैं।

मगर मेकर्स की सारी योजना अब धरी की धरी ही रह गई है। सोशल मीडिया पर न केवल एवेंजर्स डूम्सडे के सेट से तस्वीर वायरल हो रही है, बल्कि कहानी का प्लॉट भी लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर मार्वल के सेट से एवेंजर्स डूम्सडे की पहली फोटो देख फैंस तो बेहद खुश हैं, लेकिन मेकर्स निराश हो गए हैं। फोटो में एबन मॉस-बचराच (फैंटास्टिक फोर के द थिंग), वायट रसेल (थंडरबोल्ट्स के यूएस एजेंट) और डैनी रामिरेज एक स्पेसशिप के कॉकपिट जैसी दिखने वाली जगह दिखाई दे रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें