Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं और इस बार धमाका होगा ‘बागी 4’ के साथ। बागी सीरीज की तीनों फिल्में हिट रही थीं और अब चौथे पार्ट को लेकर फैंस का जोश और भी ज्यादा है। टाइगर का एक्शन और उनका नया अंदाज हर बार दर्शकों को पसंद आया है, इसलिए इस बार भी उनसे उम्मीदें बहुत बड़ी हैं। खास बात ये है कि ‘बागी 4’ में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं, जिससे फिल्म का मजा और बढ़ जाएगा। ट्रेलर लॉन्च होने के बाद ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और अब फैंस बेसब्री से रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। एक्शन, ड्रामा और रोमांच से भरी ये फिल्म टाइगर के करियर में एक और बड़ी हिट साबित हो सकती है।