Get App

Baaghi 4 Review: एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आए टाइगर श्रॉफ, छाए संजय दत्त, जानें कैसी है 'बागी 4'

Baaghi 4 Review: बागी 4 की फिल्म की शुरुआत एक बड़े हादसे से होती है। यह शुरुआत थोड़ी रोमांचक लगती है, लेकिन जल्दी ही कमजोर पड़ जाती है। रॉनी (टाइगर श्रॉफ) बार-बार अजीबोगरीब ख्यालों में उलझ जाता है। आइए जानते है कैसी है बागी 4 की कहानी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 6:27 PM
Baaghi 4 Review: एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आए टाइगर श्रॉफ, छाए संजय दत्त, जानें कैसी है 'बागी 4'
फिल्म के पहले हिस्से में करीब चार गाने डाल दिए गए हैं

Baaghi 4 Review: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ 'बागी' फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म 'बागी 4' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से रॉनी के किरदार में नजर आ रहे हैं। बागी फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म में कई बड़े एक्टर है। 'बागी 4' फिल्म से मिस यूनिवर्स हरनाज संधू अपना डेब्यू कर रही हैं। इस बार फिल्म में टाइगर श्रॉफ की टक्कर संजय दत्त से है। इस फिल्म में संजय दत्त चाको का रोल निभा रहे हैं। हरनाज संधू अपने डेब्यू फिल्म में अलीशा का किरदार निभा रही है, जिसे रॉनी से प्यार हो जाता हैं। लेकिन चाको अपनी दुश्मनी की वजह से दोनों को अलग कर देता है।

अब इस फिल्म की कहानी इसी पर टिकी है कि रॉनी किस तरह अपनी मोहब्बत को वापस पाने के लिए खलनायक से कैसे मुकाबला करता है। आइए जानते हैं कैसी है ए. हर्ष के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बागी 4'

फिल्म की शुरुआत कैसे होती है

बागी 4 की फिल्म की शुरुआत एक बड़े हादसे से होती है। यह शुरुआत थोड़ी रोमांचक लगती है, लेकिन जल्दी ही कमजोर पड़ जाती है। रॉनी (टाइगर श्रॉफ) बार-बार अजीबोगरीब ख्यालों में उलझ जाता है, जैसे कभी किसी का अंतिम संस्कार, कभी जोरदार धमाकों के दृश्य। सस्पेंस पैदा करने की बजाय यह हिस्सा थोड़ा बनावटी और कमजोर लगता है। फिल्म के पहले हिस्से में करीब चार गाने डाल दिए गए हैं, जो कहानी की लय तोड़ देते हैं। रॉनी और अलीशा की प्रेम कहानी को भी जरूरत से ज्यादा खींचा गया है, जहां बिना किसी गहराई के दोनों अचानक एक-दूसरे के लिए जान देने जैसी बातें करने लगते हैं, जो बेहद अटपटा लगता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें