प्रधानमंत्री मोदी इस महीने के आखिरी में हो रही यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (UNGA) के 80वें सत्र में हाई-लेवल जनरल डीबेट को संबोधित नहीं करेंगे। यह खुलासा शुक्रवार को स्पीकर्स की रिवाइज्ड प्रोविजनल लिस्ट से हुआ है। यूएनजीए का 80वां सत्रऔपचारिक रूप से 9 सितंबर को शुरू होगा और सालाना आम बहस (General Debate) 23 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। परंपरा के मुताबिक इस बार सबसे पहले बहस को ब्राजील संबोधित करेगा और उसके बाद अमेरिका। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एसेंबली को 23 सितंबर को संबोधित करेंगे। यह उनके दूसरे कार्यकाल की यूएनजीसी में पहली स्पीच होगी।
