Get App

इस बार यूएन को संबोधित नहीं करेंगे पीएम मोदी, विदेशी मंत्री जयशंकर अब इस दिन देंगे स्पीच

यूएनजीसी हाई लेवल सप्ताह हर साल सितंबर में होता है और इसे साल का सबसे व्यस्त डिप्लोमेटिक सीजन माना जाता है। इस बार की बात करें तो पहले पीएम मोदी यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (UNGA) के 80वें सत्र में हाई-लेवल जनरल डीबेट को संबोधित करने वाले थे लेकिन अब उनकी जगह विदेशी मामलों के मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। चेक करें पूरा शेड्यूल

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 9:40 AM
इस बार यूएन को संबोधित नहीं करेंगे पीएम मोदी, विदेशी मंत्री जयशंकर अब इस दिन देंगे स्पीच
प्रधानमंत्री मोदी इस महीने के आखिरी में हो रही यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (UNGA) के 80वें सत्र में हाई-लेवल जनरल डीबेट को संबोधित नहीं करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस महीने के आखिरी में हो रही यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (UNGA) के 80वें सत्र में हाई-लेवल जनरल डीबेट को संबोधित नहीं करेंगे। यह खुलासा शुक्रवार को स्पीकर्स की रिवाइज्ड प्रोविजनल लिस्ट से हुआ है। यूएनजीए का 80वां सत्रऔपचारिक रूप से 9 सितंबर को शुरू होगा और सालाना आम बहस (General Debate) 23 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। परंपरा के मुताबिक इस बार सबसे पहले बहस को ब्राजील संबोधित करेगा और उसके बाद अमेरिका। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एसेंबली को 23 सितंबर को संबोधित करेंगे। यह उनके दूसरे कार्यकाल की यूएनजीसी में पहली स्पीच होगी।

यूएनजीए में भारत की तरफ से जयशंकर देंगे स्पीच

भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर 27 सितंबर को भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और भाषण देंगे। इससे पहले जुलाई में जो सूची जारी हुई थी, उसमें पीएम मोदी का संबोधन 26 सितंबर को निर्धारित किया गया था। उस दिन इजराइल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के नेताओं के भाषण हो सकते हैं। यह बदलाव ऐसे समय आया है, जब पीएम मोदी ने फरवरी में अमेरिकी दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से द्विपक्षीय बैठक की थी। हालांकि उसके बाद ट्रंप सरकार ने भारत पर 25% के टैरिफ के साथ-साथ रूस से तेल की खरीदारी के चलते 25% का अतिरिक्त शुल्क यानी कुल मिलाकर 50% का टैरिफ लगा दिया। यूनाइटेड नेशंस के अधिकारियों के मुताबिक जनरल डीबेट का टाइम-टेबल अस्थायी है और आखिरी तक इसमें और भी बदलाव हो सकते हैं।

इस साल बहस की क्या है थीम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें