Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत अगले हफ्ते 9 सितंबर से हो रही है। वहीं इस टूर्नामेंट से पहले सबसे ज्यादा चर्चा टीम इंडिया की नई जर्सी को लेकर है। ड्रीम11 और बीसीसीआई का करार खत्म होने के बाद सबसे बड़ा सवाल था की टीम इंडिया की जर्सी कैसी होगी। हाल ही भारतीय टीम की नई जर्सी को रिवील कर दिया गया है। इस बार भारतीय टीम एशिया कप 2025 में पहली बार बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के उतरेगी। ड्रीम11 और बीसीसीआई का करार खत्म होने के बाद टीम इंडिया की किट से स्पॉन्सर लोगो हटा दिया गया है।