Get App

Shilpa Shirodkar: बस से टकराई शिल्पा शिरोडकर की कार, एक्ट्रेस बोलीं- 'ये लोग कितने बेकार हैं?'

Shilpa Shirodkar: बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) की कार का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में एक्ट्रेस की गाड़ी बुरी तरह क्रैश हो गई है। कार एक्सीडेंट के बाद शिल्पा ने पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर पोस्ट किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 3:09 PM
Shilpa Shirodkar: बस से टकराई शिल्पा शिरोडकर की कार, एक्ट्रेस बोलीं- 'ये लोग कितने बेकार हैं?'
बस से टकराई शिल्पा शिरोडकर की कार

Shilpa Shirodkar: बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर की कार एक हादसे की शिकार हो गई है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फैंस को दी है। शिल्पा की कार को एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्रैश हो गई है। 13 अगस्त को शिल्पा शिरोडकर की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था। उनकी गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया था। हालांकि, किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आए हैं।

शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी टूटी गाड़ी और बस की फोटोज साझा की हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की गाड़ी का शीशा टूट है। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा कि आज सिटीफ्लो की एक बस ने मेरी कार को टक्कर मार दी। मुंबई ऑफिस के प्रतिनिधि मिस्टर योगेश कदम और मिस्टर विलास मनकोटे ने मुझे बताया कि यह उनकी कंपनी की नहीं, बल्कि ड्राइवर की लापरवाही है। ये लोग कितने निर्दयी हैं? एक ड्राइवर कितना ही पैसा कमाता है।

शिल्पा शिरोडकर बोलीं कि मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने बिना किसी परेशानी के शिकायत दर्ज कराने में मेरी मदद की। लेकिन कंपनी इस घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है। सिटीफ्लो इस मामले में मुझसे जुड़ने के लिए थैंक्यू। शुक्र है कि मेरा स्टाफ सही सलामत है और उसे कोई चोट नहीं आई है।

शिल्पा शिरोडकर 90 दशक की फेम अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म भ्रष्टाचार से फिल्मों में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने खुदा गवाह, आंखें, पहचान, गोपी किशन, बेवफा सनम और मृत्युदंड जैसी फिल्मों में काम करके नेम और फेम पाई।

शिल्पा आखिरी बार 2000 में आई फिल्म गजगामिनी में नजर आई थीं। 2013 के बाद उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में एंट्री की थी और कुछ टीवी शोज में नजर आईं थी। 2024 में उन्होंने सलमान खान के होस्ट किए गए बिग बॉस 18 में हिस्सा लिया। अब वह जल्द ही जटाधारा मूवी में दिखने वाली हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें