Get App

Bigg Boss 19: तान्या और अमाल मलिक के बीच हुई बहस, बिग बॉस ने घर वालों को दिया टास्क, ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का दसवां एपिसोड काफी नए ट्विस्ट देखने को मिला। दूसरे हफ्ते में जहां कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर तकरार हुई, वहीं बिग बॉस ने इस बार घर में नया दरवाजा खोला। इसी के साथ टास्क रखा गया, जिसमें हर सदस्य को यह बताना था कि किसे घर से बाहर होना चाहिए। आइए जानते हैं कौन-कौन हुआ नॉमिनेट

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 11:59 PM
Bigg Boss 19: तान्या और अमाल मलिक के बीच हुई बहस, बिग बॉस ने घर वालों को दिया टास्क, ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
आइए जानते हैं बिग बॉस के घर में आज क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का एपिसोड हर दिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है। शो के दूसरे हफ्ते में कंटेस्टेंट के बीच काफी बहस हुआ। शो के नौवे एपिसोड में घरवालों के बीच काफी बहस हुआ। बिग बॉस में अब तक अशनूर को कैप्टनसी की इम्यूनिटी मिल चुकी है, जबकि कुनिका सदानंद से यह पद वापस ले लिया गया था। वहीं आज 'बिग बॉस 19' के 10वें एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को नया टास्क दिया और बताया की उन्होंने घर में एक नया दरवाजा खोला है, जिसे 'रूम ऑफ फेथ' नाम दिया गया है। इस टास्क में हर कंटेस्टेंट को यह बताना था कि उनके हिसाब से किसे घर से बाहर होना चाहिए। आइए जानते हैं कौन-कौन नॉमिनेट हुआ और बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ

कौन-कौन हुआ नॉमिनेट

नॉमिनेशन की प्रक्रिया इसी 'रूम ऑफ फेथ' कमरे में होगी, जहां एक बार में तीन-तीन सदस्य अंदर आएंगे और उन्हें रेड ट्रायंगल पर खड़ा होना होगा। इसके बाद बाकी घरवाले तय करेंगे कि उनकी किस्मत किसके हाथों में होगी और इसके लिए वे ग्रीन ट्रायंगल पर खड़े होंगे। खास बात यह है कि ग्रीन ट्रायंगल पर कोई भी सदस्य कितनी भी बार खड़ा हो सकता है। पहले राउंड में अवेज, नगमा और बसीर नॉमिनेशन में आए, जहां अभिषेक ने बसीर को चुना, लेकिन अमाल और जीशान ने आवेज का नाम लिया। इससे आवेज नॉमिनेट हो गए और उन्होंने आरोप लगाया कि यहां दोस्ती निभाई जा रही है।

दूसरे राउंड में क्या हुआ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें