Get App

Bigg Boss 19: 'उसने बुरे वक्त में...', पिता डब्बू मलिक ने अमाल मलिक के लिए कही ये बात

Amaal Mallik: म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक इन दिनों बिग बॉस 19 में अपने शानदार खेल से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनके पिता डब्बू मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अमाल की काफी तारीफ की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 5:10 PM
Bigg Boss 19: 'उसने बुरे वक्त में...', पिता डब्बू मलिक ने अमाल मलिक के लिए कही ये बात
डब्बू मलिक ने अपने बेटे अमाल मलिक की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशल नोट लिखा

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक इन दिनों काफी चर्चा में है। सिंगर अमाल मलिक टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के घर में बेहतरीन खेल से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। फैंस को अमाल का गेम काफी पसंद आ रहा है। वहीं हाल ही में अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक ने अपने बेटे के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने अमाल की तारीफ करते हुए लिखा कि वे अपने बेटे पर बेहद गर्व महसूस करते हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक नोट में डब्बू मलिक ने अमाल के पिछले कुछ सालों के संघर्ष और मुश्किल दौर का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अमाल ने अकेले ही उन्हें निराशा से बाहर निकाला और कई कठिन परिस्थितियों का सामना किया।

अमाल के पिता ने किया पोस्ट

शनिवार को डब्बू मलिक ने अपने बेटे अमाल मलिक की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशल नोट लिखा। उन्होंने अमाल के संघर्ष और मुश्किल दौर को याद करते हुए लिखा, "अमाल ने अकेले ही अपने पिता को बहुत बुरे वक्त से बाहर निकाला है। उसने बहुत कठिन समय देखा है, डिप्रेशन और कई चुनौतियों का सामना किया है और खुद को संतुलित रखने की कोशिश की है। वह इस सफर में मेहनत कर रहा है और आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रहा है। मुझे विश्वास है कि आखिर में वह लोगों का दिल जीत लेगा। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, मेरे बेटे… और हां, मुझे किसी मान्यता की जरूरत नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें