Get App

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचा बॉलीवुड का ये एक्टर, तस्वीरें शेयर कर लोगों से की ये अपील

Pahalgam Terror Attack: मशहूर अभिनेता अतुल कुलकर्णी इन दिनों कश्मीर में हैं। हाल ही में हुए आतंकी हमले के बावजूद, उन्होंने पहलगाम और अन्य पर्यटन स्थलों से कई तस्वीरें साझा की हैं और लोगों से कश्मीर घूमने की अपील की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 9:39 PM
पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचा बॉलीवुड का ये एक्टर, तस्वीरें शेयर कर लोगों से की ये अपील
पहलगाम हमले के बाद कश्मीर, सैलानियों से खाली हो गया है।

Atul Kulkarni  : पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की बेरहमी से की गई हत्या को लेकर पूरी देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। वहीं पहलगाम हमले के बाद कश्मीर, सैलानियों से खाली हो गया है। वहीं कश्मीर से सैलानियों के लौटने के बीच बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) पहलगाम पहुंचे हैं। उन्होंने यहां लोगों से कश्मीर आने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम आतंकवादियों को जीतने नहीं देना चाहते तो हमें यहां आना होगा। उन्होंने कहा कि यह हमारा कश्मीर है।

अतुल कुलकर्णी पहुंचे कश्मीर

मशहूर अभिनेता अतुल कुलकर्णी इन दिनों कश्मीर में हैं। हाल ही में हुए आतंकी हमले के बावजूद, उन्होंने पहलगाम और अन्य पर्यटन स्थलों से कई तस्वीरें साझा की हैं और लोगों से कश्मीर घूमने की अपील की है। 'बंदिश बैंडिट्स' फेम अतुल ने फ्लाइट की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें कई खाली सीटें नजर आ रही थीं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक ये फ्लाइट्स पूरी तरह भरी होती थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें