Atul Kulkarni : पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की बेरहमी से की गई हत्या को लेकर पूरी देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। वहीं पहलगाम हमले के बाद कश्मीर, सैलानियों से खाली हो गया है। वहीं कश्मीर से सैलानियों के लौटने के बीच बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) पहलगाम पहुंचे हैं। उन्होंने यहां लोगों से कश्मीर आने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम आतंकवादियों को जीतने नहीं देना चाहते तो हमें यहां आना होगा। उन्होंने कहा कि यह हमारा कश्मीर है।