Cinema Ka Flashback: 1 अगस्त 2025 को 71वें नेशनल अवॉर्ड का ऐलान किया गया है। विनर लिस्ट में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी से लेकर विक्रांत मैसी तक को इस सम्मान से नवाजा गया है। लेकिन हिंदी सिनेमा के कई वेटरन एक्टर रहे हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कामयाब बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है, लेकिन फिर भी उन्हें कभी राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला। इस लिस्ट में किशोर कुमार सहित कई नाम शामिल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि किशोर कुमार नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले थे, लेकिन एक शर्त सारा खेल बिगड़ गया था।