Get App

Rajasthan Popular Wedding Palace: सिटी पैलेस समेत राजस्थान के टॉप 5 फेमस वेडिंग पैलेस, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड कपल ने यहां लिए सात फेरे

Rajasthan Popular Wedding Palace: देश ही नहीं विदेशियों के लिए भी राजस्थान फेवरिट वेडिंग डेस्टिनेशन बन गया है। सितारों से लेकर अरबतियों तक हर कोई राजस्थान में रॉयल वेडिंग करने के लिए बेताब है। उदयपुर में हो रही अब तक की सबसे महंगी शादियों में से एक के बीच चलिए आपको बताते हैं टॉप 5 फेमस वेडिंग पैलेस के बारे में...

Manushri Bajpai
अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 11:08
Rajasthan Popular Wedding Palace: सिटी पैलेस समेत राजस्थान के टॉप 5 फेमस वेडिंग पैलेस, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड कपल ने यहां लिए सात फेरे

उदयपुर-जगमंदिर
उदयपुर में बने जगमंदिर महल में शादी करना आसान नहीं हैं। ये जगह उदयपुर की सबसे महंगी जगहों में से एक है। यहां पर शादी करने के लिए आपको 75 लाख से लेकर 90 लाख तक एक रात के खर्च करने होंगे। इतने प्राइस में आप 300 से लेकर 350 मेहमानों की मेहमान नवाजी कर सकते हैं।

उदयपुर-लीला पैलेस
बॉलीवुड स्टार्स परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में रॉयल वेडिंग की थी। यहां पर होटल में एक दिन रुकने का किराया लगभग 30 हजार रुपए है। लेकिन अगर आप महाराज सुइट में रुकते हैं तो आपका 8 से 9 लाख खर्च होगा।

जैसलमेर- सूर्यगढ़ फोर्ट
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फरवरी 2023 को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में ही सात फेरे लिए थे। बता दें कि सूर्यगढ़ में बहुत शाही शादियां हुई हैं और होती रहती हैं। इस होटल में शादी करने के लिए आपको 70 से 80 लाख तक खर्च करना होगा।

सवाई माधोपुर- फोर्ट बरवाड़ा
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 में सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने फोर्ट बरवाड़ा में रॉयल वेडिंग की थी। बता दें कि इस महल में शादी करने के लिए आपको 2 करोड़ से लेकर 6 करोड़ रुपए तक खर्च करने होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें