फिल्म- धड़क 2
फिल्म- धड़क 2
निर्देशक- शाजिया इकबाल
कलाकार- सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी
रेटिंग- 3.5/5
Dhadak 2 Review: करण जौहर के बैनर धर्मा तले बनी फिल्म 'धड़क 2' के ट्रेलर को जब रिलीज किया गया था, लोगों का उत्साह फिल्म के लिए तभी से काफी ज्यादा बढ़ गया था। फिल्म का मार्केट में काफी बज बना हुआ है। वहीं अब फिल्म 1 अगस्त को जनता के सामने अग्नि परीक्षा के लिए पेश कर दी जाएगी। अगर आप भी इस फिल्म को देखने के लिए तैयार बैठे हैं, तो एक बार इस रिव्यू को जरूर पढ़ लें।
धड़क 2 की कहानी दो ऐसे लोगों के ईर्द गिर्द घूमती है, जिनकी जाति एक दूसरे से अलग है। आज की भाषा में बोले तो इंटर कास्ट लव पर ये फिल्म बेस्ड है। जहां समाज का एक तबका इन चीजों के खिलाफ आवाज उठाकर समय के साथ आगे बढ़ रहा है। वहीं देश में कई गांव कुनबे ऐसे हैं, जहां इंटर कास्ट प्यार या शादी करना सबसे बड़ा गुनाह माना जाता है। वहीं हमारे देश की तो राजनीति ही जात-पात पर ठिकी है।
फिल्म निलेश नाम का गरीब परिवार का लड़का शहर में अपनी पढ़ाई और सपने पूरे करने आता है। कॉलेज में वह कई बार जात-पात के कारण बुरे व्यवाहर का शिकार होता है। लेकिन बात तब बिगड़ती है, जब उससे विधि को प्यार हो जाता है। विधि बड़ी जात की लड़की होती है। फिल्म की कहानी यहां से ही शुरू होती है। दोनों अपने प्यार को पाने के लिए और घर मोहल्ले वाले दोनों को अलग करने के लिए किस हद तक जाते हैं यही कहानी दिखाती है।
बात लेखन की करें तो यह दिल को छू लेने वाला है। फिल्म का पहला पार्ट थोड़ा डल लगता है, लेकिन दूसरा पार्ट भावनात्मक रूप से...दमदार अभिनय से परिपूर्ण हैं। लेकिन पहले पार्ट की तरह इस फिल्म में झकझोर देने वाले साउंडट्रैक की कमी काफी खलती है। फिल्म के गाने उतने असरदार नहीं हैं।
नवोदित निर्देशक शाजिया इकबाल ने एक संवेदनशील विषय को पकड़ा, जिसे उन्होंने ईमानदारी और संयम के साथ लोगों के सामने पेश किया है। पहला पार्ट उतना आपको खास नहीं लग सकता है। फिल्म पकड़ बनाने में थोड़ा समय लेती है। लेकिन इंटरवल के बाद कहानी में आता है रोमांच। दूसरा पार्ट आपको कुर्सी पर बैठे रहने के लिए मजबूर कर देता है।
फिल्म में कलाकारों के काम की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी का ये अब तक का सबसे शानदार अभिनय कहा जा सकता है। निलेश के किरदार के लिए वह एकदम परफेक्ट चॉइस हैं। उन्होंने अपने रोल को अपना 100 फीसद दिया है। वहीं तृप्ति भी सिंपल किरदार में कमाल कर जाती हैं। सहायक कलाकार के रूप में अनुभा फतेहपुरिया, ज़ाकिरहुसैन, सौरभ सचदेवा, विपिन शर्मा, प्रियांक तिवारी ने भी दमदार अभिनय किया है। फिल्म को आप अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ देखने जा सकते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।