Veteran Actor Dharmendra: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार यानी आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है। पिछले कई हफ्तों से स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती हो रहे धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई तरह की अटकलों का बाजार गर्म था। ये तक खबरें चल गईं कि, धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि उनके परिवार के अपडेट देने के बाद इन बातों पर विराम लगा। अभिनेता के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर आगे का उपचार घर पर ही कराने का फैसला किया है।
