रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार के नए मायने गढ़ रही है। रिलीज के साथ ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स पाने वाली इस फिल्म ने चौथे सोमवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर सनसनी मचा दी। यह उपलब्धि अब तक किसी भी हिंदी फिल्म के नाम नहीं रही है। दमदार एक्शन, तेज़ कहानी और रणवीर सिंह की पावरफुल मौजूदगी ने फिल्म को लगातार सुर्खियों में बनाए रखा है। देश में ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजारों में भी ‘धुरंधर’ की गूंज सुनाई दे रही है।
