Dia Mirza: एक्ट्रेस दीया मिर्जा के लिए 2026 काफी बिजी साल रहने वाला है। इस साल उनके चार प्रोजेक्ट रिलीज होने वाले हैं। 2026 में रिलीज होने वाली अपनी अन्य फिल्मों को लेकर भी वे काफी उत्साहित हैं। इसके अलावा, वे बच्चों की किताबों के साथ लेखिका के रूप में भी डेब्यू करने जा रही हैं। इन प्रोजेक्ट में सनी देओल, अक्षय खन्ना और तिलोत्तमा शोम अभिनीत फिल्म 'इक्किस', नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जिमी शेरगिल के साथ वेब सीरीज शामिल हैं। राहुल भट के साथ एक अनाम फिल्म भी है।
