महीनों की अटकलों के बाद लगता है Tom Cruise ने Ana de Armas के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। दोनों को वरमॉन्ट की एक छोटी ट्रिप के दौरान हाथों में हाथ डाले साथ देखा गया। इसके बाद से दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है।
महीनों की अटकलों के बाद लगता है Tom Cruise ने Ana de Armas के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। दोनों को वरमॉन्ट की एक छोटी ट्रिप के दौरान हाथों में हाथ डाले साथ देखा गया। इसके बाद से दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है।
बता दें कि काफी समय से इस तरह की खबरे आ रही हैं कि 63 साल के हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज 37 साल की एना डी अरमास को डेट कर रहे हैं। हाल ही में वरमॉन्ट यात्रा के दौरान हाथ में हाथ लिए रोमांटिक तस्वीर एक पीपल मैग्जीन के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट होने के बाद डेटिंग की अटकलों को हवा मिली है। टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीर 26 जुलाई की है जो वरमॉन्ट की रोमांटिक वीकेंड ट्रिप के दौरान ली गई है। इनमें Mission Impossible स्टार और एना वुडस्टॉक के खूबसूरत शहर में टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान क्रूज ने जहां कैजुअल नेवी ब्लू टी-शर्ट और मैचिंग डेनिम को बेसबॉल कैप के साथ पेयर किया। वहीं एना व्हाइट टॉप और ब्लैक स्किनी डेनिम में नजर आईं। वीकेंड ट्रिप के दौरान दोनों नेशनल पार्क गए, थोड़ी शॉपिंग का मजा लिया और अंत में आइसक्रीम के साथ इसे पूरा किया।
पेज सिक्स के मुताबिक वरमॉन्ट की ट्रिप से कुछ दिन पहले ही दोनों लंदन के वेम्बली स्टेडियम में ओएसिस कॉन्सर्ट में थे, जहां शो के दौरान क्रूज एना का हाथ थामते हुए भी नजर आए। बता दें कि इससे पहले फरवरी में दोनों को लंदन के रेस्तरां में साथ खाना खाते देखा गया था, जिसके बाद इनका नाम एक-दूसरे के साथ जुड़ा। हालांकि उस समय सूत्रों के हवाले से पीपल मैग्जीन ने बताया था कि दोनों के बीच ये मुलाकात प्रोफेशनल थी, इससे ज्यादा कुछ नहीं।
दोनों हॉलीवुड सितारों के बीच डेटिंग की अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब इन्हें कई मौकों पर एक साथ देखा गया। इसमें हेलीकॉप्टर राइड, लंदन के पार्क की सैर और एना की जन्मदिन की पार्टी में भी टॉम नजर आए। इसके बाद मई में, गुड मॉर्निंग अमेरिका में एना ने क्रूज के साथ करीबी रिश्ता होने का संकेत दिया था। तब उन्होंने बताया था, वे दोनों कुछ प्रोजेक्ट्स पर साथ काम कर रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।