हॉलीवुड के मशहुर सिंगर एड शीरन ने अपना नया गाना 'सफायर' रिलीज कर दिया है। एड शीरन का ये गाना काफी खास है इस गाने का वीडियो भारत में शूट किया गया है। इस गाने में पंजाबी और वेस्टर्न म्यूजिक का खूबसूरत मेल है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे यह भारत के लिए उनका एक प्यार भरा संदेश हो। ये पहली बार नहीं है जब एड शीरन ने भारत के लिए अपने इमोशन को दिखाया है। एड शीरन पहले भी भारतीय संस्कृति और संगीत के लिए अपना लगाव जाहिर कर चुके हैं।