रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली का रिश्ता काफी पुराना है। दोनों की जोड़ी ने Ram Leela, Bajirao Mastani और Padmaavat जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में पेश की हैं। लेकिन अब इनके बीच अनबन की खबरें आ रही हैं। संजय लीला भंसाली जहां अपनी अगली फिल्म Love And War को लेकर बिजी चल रहे हैं, वहीं रणवीर Dhurandhar में व्यस्त हैं। हाल ही में 6 जुलाई को अपने 40वें जन्मदिन पर उन्होंने इसका टीजर जारी किया था। फिल्म को अभी रिलीज होने में समय है, लेकिन इसमें उनके काम और लुक की काफी तारीफ हो रही है।