Sameer Wankhede: आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर शाहरुख खान और गौरी खान पर हाल ही में रिलीज़ हुई रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की सीरीज़ "द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" के ज़रिए उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। अपनी याचिका में, जिसमें ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स समेत अन्य का भी नाम लिया गया है, वानखेड़े ने आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली फ़िल्म को "झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक" बताया है।